Home » आचार संहिता का उल्‍लंघन : वरुण चक्रवर्ती पर मैच फीस का 25 प्रतिशत लगाया गया जुर्माना
दिल्ली-एनसीआर

आचार संहिता का उल्‍लंघन : वरुण चक्रवर्ती पर मैच फीस का 25 प्रतिशत लगाया गया जुर्माना

नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के स्‍टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बुधवार को ईडन गार्डन्‍स पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आईपीएल आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया।
जहां आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने विशेष घटना का उल्‍लेख नहीं किया, लेकिन उल्‍लंघन को आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत स्‍तर1 अपराध की श्रेणी का बताया गया। इस आर्टिकल में विकेट लेने के बाद बल्‍लेबाज की तरफ आक्रामक एक्‍शन या गलत भाषा का उपयोग करना, जिससे आक्रामक रिएक्‍शन के लिए उकसाने में आता है।

 

वरुण ने मानी अपनी गलती- जानकारी के अनुसार जब चक्रवर्ती ने डेवाल्‍ड ब्रेविस को आउट किया तो विकेट लेने के बाद कुछ इशारा किया, जिसके कारण केकेआर के स्पिनर को दोषी पाया गया। आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध को स्‍वीकार किया और मैच रेफरी की सजा भी मानी।

Search

Archives