Home » अगले कुछ दिनों मे देश के कई जगहों पर बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…
दिल्ली-एनसीआर

अगले कुछ दिनों मे देश के कई जगहों पर बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा…

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। अचानक मौसम बदलने से बारिश के आसार हैं।  मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावनाएं हैं। बारिश की आशंका के साथ कुछ शहरों में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं।

IMD ने बताया है कि उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसीं जिंदगियों पर भी खतरा मंडराने लगा है।

Search

Archives