Home » बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, पप्पू यादव ने कहा दो टके के लॉरेंस को खत्म कर दूंगा
दिल्ली-एनसीआर

बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, पप्पू यादव ने कहा दो टके के लॉरेंस को खत्म कर दूंगा

नई दिल्ली। शनिवार की रात करीब 9.30 बजे अजित पवार के गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूरा देश सदमे में हैं।

बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले तीन लोग थे। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने लिया है।

लॉरेंस बिश्नोई ने ली बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। साथ ही यह भी कहा कि वह दाउद सलमान खान की मदद करने वाले लोगों को नहीं छोड़ेंगे। यह भी लिखा कि हमारे किसी भी भाई को कोई मरवाएगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे, हमने कभी भी पहले हमला नहीं किया है।

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती

लॉरेंस बिश्नोई को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने खुली चुनौती दी है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

Search

Archives