नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के घर में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने शिरकत की। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब एंजॉय किया। बिग बॉस ने दिल, दिमाग और दम घर को ओरी के लिए वेलकम पार्टी ऑर्गेनाइज करने का आदेश दिया। ओरी के लिए रखी गई इस पार्टी के बीच विक्की जैन ने सना रईस खान से कुछ ऐसा कह दिया कि अब चर्चा बटोर रहे हैं।
ओरी ने सबसे पहले दिल घर का दौरा किया। जहां उन्हें पार्टी पैपराजी स्टाइल में दी गई। ओरी और दिल घर के सदस्यों ने खूब एंजॉय किया। इसके बाद ओरी आगे बढ़े और दिमाग घर को चल दिए।
दिमाग घर में पहुंचते ही ओरी का सभी ने स्वागत किया। उनके लिए दिमाग घर के सदस्यों ने जमकर डांस किया। इस बीच ओरी भी फ्लोर पर अपना जलवा दिखाने आए, लेकिन उन्होंने तुरंत टॉयलेट ब्रेक लेने की बात कही और वहां से चले गए।
बदला विक्की का मूड
दिमाग घर ने इस दौरान अपनी पार्टी की प्लानिंग को दोहराया। विक्की जैन ने कहा कि सना रईस खान ओरी के लिए डांस करेंगी। इतने में ओरी भी वापस आ गए। विक्की ने उन्हें बताया कि सना उनके लिए डांस करेंगी। विक्की, सना का हाथ पकड़कर डांस करने लगे, लेकिन बीच में विक्की ने सना का हाथ छोड़ा और कहा- मुझे माफ कर देना, “मैं भूल गया था कि मैं एक शादीशुदा आदमी हूं। मैं इस तरह एंजॉय नहीं कर सकता।” इतना कहते ही विक्की वहां से बहर चले गए।
कौन हुआ बाहर
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते घरवालों ने मिलकर अंकिता लोखंडे, सना रईस खान, जिगना वोरा, अनुराग डोभाल और तहलका (सनी आर्य) को नॉमिनेट किए गए थे। एलिमिनेशन में सबसे कम वोट्स जिगना वोरा को मिले। इसके साथ ही वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिग बॉस 17 से उनका सफर खत्म होने का एलान किया।