नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीमों ने शनिवार को 1104 किलोग्राम पटाखों की बरामदगी के साथ अवैध पटाखों के दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सौरभ (25) निवासी रोशनआरा रोड, दिल्ली और रामप्रकाश (35) निवासी नंद लाल कॉलोनी, गोपालपुर, दिल्ली है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी त्योहारों में पटाखों की चोरी-छिपे बिक्री की जाती है। त्योहारी सीजन को देखते हुए क्राइम ब्रांच को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का काम सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच टीम के कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में जगतपुर गांव स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे गये हैं। यदि छापेमारी की जाए तो गोदाम से अवैध पटाखे बरामद हो सकते हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने जगतपुर गांव स्थित गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक रामप्रकाश (35) निवासी नंद लाल कॉलोनी गोलापुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया। गोदाम की जांच करने पर टीम ने 53 कार्टून पटाखे (वजन लगभग 1000 किलोग्राम) बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ करने पर आरोपी रामप्रकाश ने बताया कि वह पटाखों की बिक्री करता है। अवैध पटाखे परवेज निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, जय रावल निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश और मनोज जैन निवासी त्रिनगर, दिल्ली से खरीदता है।
वहीं, दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक अर्टिगा कार अवैध पटाखों के साथ दिल्ली के क्राउन प्लाजा के पास आएगी। यदि छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। क्राइम ब्रांच ने टीम का गठन कर बताई जगह पर पहुंचकर कार को रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने एक सौरभ (25) नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो रोशनआरा रोड दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने कार की तालशी के दौरान 104 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए।
पूछताछ के दौरान आरोपी सौरभ ने बताया कि आसान लाभ कमाने के लिए उसने हरियाणा के फारुख नगर के खुले बाजार से अवैध पटाखे खरीदे थे। उन्होंने अपनी अर्टिगा कार में 104 किलोग्राम पटाखे लोड कराए। जब वह इन पटाखों को बेचने जा रहा था तो पुलिस टीम ने उसे दिल्ली के क्राउन प्लाजा में रोक लिया।