नोएडा। छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी। एक घंटे के भीतर पुलिस को सफलता हाथ लगी और हत्या का खुलासा कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 14-ए के पास सोमवार सुबह सेक्टर -27 में रहने वाले धर्मा धामी 45 वर्ष का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के छोटे भाई पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान मृतक के छोटे भाई किशन धामी ने पुलिस को पहले तो गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ में बताया कि बड़े भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस वजह से उसने बड़े भाई की हत्या करना बताया। घटना को अंजाम देने के बाद शव को सेक्टर 14 के पास फेंकने की बात स्वीकारी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
