Home » सूरजकुंड मेले में इनसे रहें सावधान, मेला परिसर में हजारों की संख्या में हैं इनकी भरमार
दिल्ली-एनसीआर

सूरजकुंड मेले में इनसे रहें सावधान, मेला परिसर में हजारों की संख्या में हैं इनकी भरमार

नई दिल्ली।  सूरजकुंड में शुक्रवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो डिस्पेंसरी बनाई गई। परिसर व इसके आसपास मौजूद बंदरों की संख्या के देखते हुए विभाग ने एंटी रेबीज के इंजेक्शन की सुविधा भी रखी है।

मेला अरावली की पहाड़ियों में लगने के कारण पर्यटकों और शिल्पकारों को डर लगा रहता है कि कहीं कोई बंदर काट ना ले। लला परिसर के आसपास पहाड़ियों में हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं। इन्हीं बंदरों का आतंक कई बार आसपास के सेक्टरों में भी देखने को मिलता है।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंदरों व कुत्तों के काटने पर लगने वाले एंटी रेबीज की सुविधा डिस्पेंसरी पर दी है। मेले में अगर किसी पर्यटकों व शिल्पकारों को कोई बंदर या कुत्ता काट ले तो मरीज को एंटी रेबीज इंजेक्शन फ्री में लगा दिया जाएगा। मेले में दो में से एक डिस्पेंसरी 24 घंटे खुली रहेगी।

इसके अलावा कलाकारों के ठहरने की स्थानों पर प्राथमिक उपचार केंद्र बनाए जाएंगे। जहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह आठ बजे लेकर रात्रि आठ बजे तक रहेंगी। वहीं किसी की हालत गंभीर होने पर मेले में 10 एम्बुलेंस लगाई गई हैं।

Search

Archives