Home » बागेश्वर धाम सरकार को मिली गला काटने की धमकी, थाने में मचा बवाल
दिल्ली-एनसीआर देश

बागेश्वर धाम सरकार को मिली गला काटने की धमकी, थाने में मचा बवाल

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है। उन्होंने पुलिस को इस मामले में शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

विशेष समुदाय के युवक के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के साथ उन पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दुवादियों में रोष फैल गया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के इस मामले में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष विमल गुप्ता ने बताया कि इस आईडी से संत के लिए टिप्पणी के साथ अतिसंवेदनशील सर तन से जुदा भी एड किया गया है। इस पोस्ट के द्वारा शरारती तत्व ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Search

Archives