Home » गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम में लूटपाट का प्रयास, 5 गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम में लूटपाट का प्रयास, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली।  गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम में लूटपाट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नजफगढ़ निवासी ललित और निकेश के रूप में हुई है।

वहीं घटना के बाद इलाके में गश्त कर रहे पीसीआर कर्मियों ने किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से पिस्टल मिले हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हितेष, वरुण और पवन के रूप में हुई है। नजफगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 मार्च की रात 12.30 बजे पुलिस को अर्जुन पार्क स्थित एसबीआई एटीएम में बदमाशों के लूटपाट करने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मशीन में तोड़फोड़ कर रहे दो बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों की पहचान नजफगढ़ निवासी ललित और निकेश के रूप में हुई।

मौके पर मिले एटीएम के गार्ड बृजेश ने बताया कि दोनों युवक एटीएम से जबरदस्ती पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे। उनके मना करने पर बदमाश गाली गलौज करने लगे। वह एटीएम के अंदर बने कमरे में चले गए। फिर दोनों बदमाश पत्थर लेकर मशीन को तोड़ने लगे। उन्होंने अंदर से ही शोर मचाया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें कमरे में बंधक बना लिया।

इसी बीच शोर सुनकर किसी पड़ोसी ने एटीएम लूट की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं एटीएम लूट की सूचना पर मौका मुआयना करने के बाद पीसीआर कर्मी इलाके में घूम रहे थे। इसी दौरान हवलदार मदन लाल और सिपाही त्रिलोक ने रास्ते में तीन संदिग्ध युवकों को देखा।
पुलिस ने उनको रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान एक युवक के पास से पिस्टल बरामद हुआ। बदमाशों ने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। नजफगढ़ थाना पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी है।

Search

Archives