नई दिल्ली। गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम में लूटपाट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नजफगढ़ निवासी ललित और निकेश के रूप में हुई है।
वहीं घटना के बाद इलाके में गश्त कर रहे पीसीआर कर्मियों ने किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से पिस्टल मिले हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हितेष, वरुण और पवन के रूप में हुई है। नजफगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।