नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है और आप पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने लगातार घोषणाएं कर रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जीतने पर दिल्ली के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों और गुरुद्वारे में काम कर रहे ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार (31 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को मैं खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत करुंगा। फिर, हमारे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।
ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।
BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
बीजेपी नेताओं से की ये अपील – आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की योजना का विरोध न करें। अगर ऐसा किया तो उन्हें बहुत पाप लगेगा। वैसे उन्होंने ऐसे-ऐसे कर्म कर रखें हैं कि पाप तो उनको लगेगा ही लगेगा लेकिन इससे और ज्यादा पाप लगेगा। भगवान भी नाराज होगा। एक तरह से पुजारी और ग्रंथी हमारे और भगवान के बीच में एक ब्रिज का काम करते हैं, सेतु का काम करते हैं। हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाते हैं। तो आप पुजारियों को तंग करोगे, गंथियों को परेशान करोगे, उनके पास पुलिस भेजोगे तो जाहिर तौर पर उनके मन से बददुआ ही निकलेगी।