Home » पटाखा फोड़ने के दौरान हादसा: ब्लास्ट होते ही नाबालिग की एक आंख फूटी
दिल्ली-एनसीआर

पटाखा फोड़ने के दौरान हादसा: ब्लास्ट होते ही नाबालिग की एक आंख फूटी

नई दिल्ली। पटाखा फोड़ने के दौरान उसके ऊपर बाल्टी रख देने से बड़ा हादसा हो गया। पटाखे के ब्लास्ट होते ही पास खड़े नाबालिग बच्चे की एक आंख में  बाल्टी का एक टुकड़ा घुस जाने से उसकी आंख फूट गई है। मामला दिल्ली के समयपुर बादली इलाके की है। नाबालिग बच्चे का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की शिकायत में घायल बच्चे की मां ने बताया कि दीपावली की रात वह तीन बच्चों को लेकर मंदिर में पूजा करने गई थी। वहां से वापस लौटने के दौरान पड़ोस में रहने वाला एक लड़का गली में पटाखा फोड़ रहा था। उन्होंने लड़के को उनके जाने के बाद पटाखा फोड़ने के लिए कहा। लेकिन लड़के ने महिला की एक न सुनी और लगातार पटाखे फोड़ता रहा। वह अपने दो बच्चों  के साथ घर आ गई। जबकि उसका 11 साल का बेटा वहीं रह गया।

कुछ ही देर बाद एक लड़का चिल्लाते हुए महिला के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। वह तुरंत भागकर वहां पहुंची। उनका बेटा जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी एक आंख से खून निकल रहा था। आस पास मौजूद बच्चों ने बताया कि जिस लड़के को आपने पटाखा फोड़ने से मना किया था। उसी ने पटाखा फोड़ने के दौरान पटाखे पर प्लास्टिक की बाल्टी रख दी थी। पटाखा ब्लास्ट होते ही बाल्टी का एक टुकड़ा उसकी एक आंख में घुस गया। जानकारी मिलने के बाद महिला आनन-फानन में घायल बेटे को पास के नर्सिंग होम में लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और बच्चे को एम्स में रेफर कर दिया जहां बच्चे का इलाज जारी है।

पुलिस जांच में पता चला है कि पटाखा पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग फोड़ रहा था। आरोपी पटाखा फोड़ने के दौरान उसके ऊपर प्लास्टिक की बाल्टी रख दी थी। घायल 11 साल का बच्चा अपने परिजनों के साथ समयपुर बादली के जेजे कालोनी में निवास करता है। उसके पिता रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। वहीं उसकी मां घरों में साफ-सफाई का काम करती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि पटाखा फोड़ने वाला नाबालिग युवक है मामले में छानबीन जारी है।

Search

Archives