Home » दिल्ली विधानसभा चुनाव : दो सीटों से AAP ने बदले उम्मीदवार
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली विधानसभा चुनाव : दो सीटों से AAP ने बदले उम्मीदवार

दिल्ली । विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की है। आप ने दो सीटों नरेला और हरि नगर से अपने उम्मीदवार बदल दिए है। नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है। पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन आप उम्मीदवार थीं।

आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी। आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा के खाते में 8 सीटें गई थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ खाली रहे थे।

Search

Archives