Home » करोल बाग में हादसा : बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहा, 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली-एनसीआर

करोल बाग में हादसा : बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहा, 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली। करोल बाग इलाके में आज सुबह एक मकान का कुछ हिस्सा भरभराकर  गिर गया। बापा नगर में हुई इस घटना में  6-7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हर तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है वहीं रेक्स्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

मकान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पहले से ही जर्जर हालत में था. बारिश के मौसम में वह भरभराकर गिर पड़ा। मकान ढहने की यह घटना सुबह 9 बजकर 11 मिनट के करीब हुई। जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Search

Archives