Home » बांध में मछली पकड़ने के दौरान हादसा, डूबने से युवक की मौत
छत्तीसगढ़

बांध में मछली पकड़ने के दौरान हादसा, डूबने से युवक की मौत

कांकेर। जिले में बेवतरी गांव स्थित बांध में मछली पकड़ने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार शहर के आमापारा वार्ड में रहने वाला युवक रितेश नाग सुबह लगभग 7 बजे बेवतरी स्थित बांध में मछली पकड़ने गया हुआ था। वह बांध में ट्यूब के माध्यम से मछली का जाल निकाल रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ और वह डूबने लगा। आसपास के लोग मदद कर पाते, इससे पहले ही वह गहरे पानी में समा गया। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बांध से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कर लिया है।

Search

Archives