Home » मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, टीपी नगर रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिली लाश
छत्तीसगढ़

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, टीपी नगर रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिली लाश

कोरबा। जिले के टीपी नगर से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। लाश कई हिस्सों में मिली है। लाश की खबर मिलते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पूरा मामला सीएसईबी चौकी के टीपी नगर इलाके का है। इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीएसईबी चौकी पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शर्ट और पेंट पहने हुए था, जिसके आधार पर पहचान की जा रही है। फिलहाल उसकी मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह अभी जांच का विषय है। फिलहाल शव को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Search

Archives