Home » छोटे भाई ने बड़े भाई पर सिलबट्टा से किया जानलेवा हमला, मौत
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

छोटे भाई ने बड़े भाई पर सिलबट्टा से किया जानलेवा हमला, मौत

दुर्ग। घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। मामले में मोहन नगर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
मोहन नगर पुलिस के अनुसार वार्ड 11 शंकर नगर गली नंबर 4 निवासी कोमल सिंह भदौरिया के तीन बेटे हैं। इसमें बड़ा बेटा विश्वजीत सिंह उर्फ गोली 38 वर्ष, मंझला विवेक सिंह उर्फ चिन 35 वर्ष और सबसे छोटा बेटा विनय सिंह 33 वर्ष हैं। सभी परिवार के साथ एक ही छत के नीचे निवास करते हैं। बीते सोमवार की रात किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। इस दौरान विश्वजीत और विवेक ने मिलकर विनय की पिटाई कर दी। इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। दूसरे दिन मंगलवार को देर शाम विश्वजीत काम से वापस अपने घर लौटा। खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने के लिए जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए बैठे छोटे भाई विनय ने सिलबट्टा से उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे विश्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय भदौरिया इंजीनियरिंग किया हुआ है। कोरोना से पहले वह बाहर जॉब भी कर रहा था लेकिन कोविड के कारण वह अपने घर वापस लौट आया था। इसके बाद पुनः काम पर नहीं गया, वह घर में रह रहा था। घर वालों के कहने पर वह झगड़ने लगता था। उनकी मानसिक स्थिति भी कुछ बिगड़ने लगी थी। सोमवार रात भी उसने अपने बड़े भाइयों से झगड़ा किया था, जिससे उन्होंने उसे मारा-पीटा था और इसी का बदला छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर लिया।

Search

Archives