Home » रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़

रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या

दुर्ग। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कांस्टेबल रमा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ थीं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रमा मूलतः बिलासपुर की रहने वाली थीं और पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं। इस कारण उन्होंने छुट्टी ले रखी थी। आज शाम अचानक खबर आई कि उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कांस्टेबल के शव का कल पंचनामा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives