Home » चुल्हे में चिमनी गिरने से महिला झुलसी
छत्तीसगढ़ रायपुर

चुल्हे में चिमनी गिरने से महिला झुलसी

बालोद. चूल्हे में जिमी कांदा उबाल रही एक महिला चूल्हे की आग की चपेट में आ गई. महिला 80 प्रतिशत तक जल गई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है.
महिला के घर वालों ने बताया कि चूल्हे में जिमी कांदा उबाल रही थी इसी दौरान ऊपर में मिट्टी तेल से भरा हुआ एक बोतल जिसे चिमनी कहा जाता है, वह अचानक चूल्हे में गिर गया.   जिससे आग तेजी से भड़क गई और महिला उसकी चपेट में आ गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जिमीकांदा उबालने के दौरान महिला के झुलसने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं. महिला 80 प्रतिशत जल चुकी हैं ऐसे में वो बयान देने की स्थिति में भी नहीं है. जांच के बाद ही महिला के झुलसने की सच्चाई पता चल सकेगी

Search

Archives