Home » मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत
छत्तीसगढ़

मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत

कवर्धा. जिले में कच्चे मकान की दीवार ढहने से महिला की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा डोमसरा गांव में हुआ है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से कच्चे मकान का दीवार भरभराकर गिरने से हादसा हुआ है. यह घटना कुंडा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार, जिले में बेमौसम बारिश होने से किसान के साथ-साथ आम लोग भी परेशान है. कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश से डोमसरा गांव में कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में 30 वर्षीय महिला दुर्गा बाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से मृतिका के घर में मातम पसर गया है.

Search

Archives