सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम कंचनपुर में एक महिला द्वारा ग्राहक को पेट्रोल देते समय आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला व ग्राहक दोनों झुलस गए। वहीं इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मोमबत्ती जलाकर ग्राहक को पेट्रोल देते समय मोमबत्ती की आग और पेट्रोल का संपर्क हो गया जिससे महिला के घर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में महिला और ग्राहक जल गए। दोनों को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना में महिला का कच्चा मकान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
ग्राम कंचनपुर निवासी 34 वर्षीय महिला दरीना सिंह जो कि किराना दुकान का संचालन करती थी, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ पेट्रोल भी बिक्री करती थी। बताया जा रहा है कि गत मंगलवार की रात एक ग्रामीण दुकान में पेट्रोल खरीदने आया हुआ था। उस दौरान लाइट नहीं थी। महिला मोमबत्ती जलाकर रखी हुई थी। ग्राहक को पेट्रोल देते समय पेट्रोल आग के संपर्क में आ गया और आगजनी की घटना घट गई। इस दौरान महिला और युवक दोनों आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया दुकान में रखे फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग काबू पाया और महिला को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पेट्रोल खरीदने आये ग्रामीण अजय का उपचार जारी है।