कबीरधाम। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं उसका 9 वर्षीय नाती बेहोश हो गया। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर मासूम को कोदो फसल के बीच रख दिया ताकि शरीर को ठंडक मिल सके। इसी बीच मामले की खबर जब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला कबीरधाम जिले के वनांचल थाना क्षेत्र कुकदुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नेऊर के आश्रित गांव परसाटोला का है।
दरअसल, मंगलवार देर शाम साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। कुकदुर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि भादिया अपने नौ वर्षीय नाती के साथ गाय को चरा रही थी। इसी दौरान तेज गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। नाती बेहोश होकर गिर गया। होश आने पर रोना शुरू किया। आसपास के लोग घायल बच्चे को घर लेकर आए। इसके बाद बच्चे को कोदो फसल के नीचे दबाया गया था, ताकि उसे ठंडक मिल सके। घटना की जानकारी जब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल बच्चे को अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी है। बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल लाया गया है। बुधवार को पीएम कराया जाएगा।