Home » पत्नी की हत्या, आरोपी पति समेत भाभी और भतीजा भी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

पत्नी की हत्या, आरोपी पति समेत भाभी और भतीजा भी गिरफ्तार

रायपुर। पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गोलबाजार थाना पुलिस को 11 मार्च को सूचना मिली थी कि रिद्धि सोनी पति तरूण सोनी 30 वर्ष निवासी शंकर चौक नयापारा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार महिला ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने संदिग्धों को लेकर पूछताछ शुरू की तो पति तरूण सोनी ने पत्नी रिद्धि सोनी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर उसका आए दिन पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसने आवेश में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। अपनी भाभी रूखमणी और भतीजा पीयूष सोनी की मदद से साक्ष्य छिपाने के लिए बाथरूम में फांसी का फंदा बनाकर उसे फांसी पर लटकाकर हत्या को छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आरोपी पति और साक्ष्य छिपाने में सहयोगी रूखमणी व पीयूष को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives