अंबिकापुर। हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। आरोपी को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना धौरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया है।
ससुर से हुई बातचीत को पत्नी ने पति को बताया, जिसके बाद पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया। शिवचंद कोरवा ने गुस्से में आकर पिता भदवा कोरवा को डंडे और लात से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में तत्काल आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी का पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी का पता चलने पर उसे घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवचंद कोरवा आत्मज स्व. भदवा कोरवा 35 वर्ष निवासी सपड़ा कटोरीपानी थाना धौरपुर का बताया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पत्नी पर बुरी नियत रखने के कारण वाद-विवाद होने पर आवेश में आकर डंडा और लात से मारपीट की गई। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।