Home » अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़

अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक फिर करवट बदली है। तेज धूप के बाद गुरुवार को सुबह से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में बादल छाए रहे, वहीं रायपुर और बिलासपुर के कई इलाकों में बारिश हुई। कई जिलों में ओले गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ तेज अंधड़ और गरज-चमक भी हो सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा सहित आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि, अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।

Search

Archives