Home » शादी समारोह में लिफाफों और जेवरातों से भरा बैग चुराने वाला वेटर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

शादी समारोह में लिफाफों और जेवरातों से भरा बैग चुराने वाला वेटर गिरफ्तार

रायगढ़। अंश होटल रायगढ़ में शादी समारोह के स्टेज के पास वर वधु को दिए गए लिफाफे और गिफ्ट भरे लेडीज पर्स को उठाकर अज्ञात युवक रफूचक्कर हो गया था। जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

घटना को लेकर अखिलेश मिश्रा निवासी बोईरदादर बिनोबा नगर ने 15 जुलाई को उठाईगिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 430/2024 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

साइबर सेल व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल जाकर घटना की तस्दीकी और सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए, जिसमें संदिग्ध की तस्वीर प्राप्त हुई। शादी में आये मेहमानों और होटल स्टाफ से पूछताछ किया गया, जिसमें संदिग्ध के अजय कैटरिंग में काम करने वाले वेटर- शेख अकबर उर्फ बुद्धन के होने की जानकारी मिली।

आरोपी ट्रेन से कोलकाता फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा कोलकाता में दबिश दिया गया, आरोपी उसके परिचित से मिलकर वापस रायगढ़ के लिये निकल चुका था, आरोपी का पीछा करते हुये पुलिस टीम रायगढ़ आई और आरोपी को ढिमरापुर रायगढ़ के पास हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

आरोपी ने उठाईगिरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के मेमोरेंडम पर सोने की अंगूठी कीमती करीब 15,000 और नगद रकम 9200 कुल 24,200 बरामद किया गया है। आरोपी शेख अकबर उर्फ बुद्धन निवासी वार्ड क्रमांक 39 तिलजला रोड कोलकाता को चोरी अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives