Home » विनोद सिंह बने दर्री थाना प्रभारी, भीम सिंह को सीएसईबी चौकी का मिला प्रभार
छत्तीसगढ़

विनोद सिंह बने दर्री थाना प्रभारी, भीम सिंह को सीएसईबी चौकी का मिला प्रभार

कोरबा। एसपी सिद्दार्थ तिवारी द्वारा सीएसईबी चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह को दर्री थाना का प्रभार सौंपा है। भीम सिंह यादव सीएसईबी चौकी का प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि कथित मारपीट के मामले में दर्री टीआई अविनाश कवंर के एसपी कार्यालय अटैच होने के बाद सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह को दर्री थानेदार बनाया गया है, वही रजगामार चौकी का प्रभार देख रहे भीम सिंह यादव को सीएसईबी चौकी का प्रभार सौंपा गया है।

Search

Archives