Home » सफेद हाथी साबित हो रहा है नल जल योजना, एक साल से पानी के इंतजार में बैठे ग्रामीण
छत्तीसगढ़

सफेद हाथी साबित हो रहा है नल जल योजना, एक साल से पानी के इंतजार में बैठे ग्रामीण

कोरबा। विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत पुटवा में नल जल योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत पुटवा में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लाखों की लागत से विशाल पानी टंकी का निर्माण किया गया है। 60 केएल वाली 12 मीटर उच्च क्षमता वाले पानी टंकी निर्माण को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। पानी टंकी के निर्माण कार्य 15 जनवरी 2024 को पूर्ण हो चुका है, लेकिन अब तक इसे उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की लागत से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। टंकी के निर्माण को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन विभाग ने इसे शुरू नहीं किया है। अधिकांश लोगों को पुराने स्त्रोत, निजी ट्यूबवेल और हेंडपंप का उपयोग करना पड़ रहा है।

Search

Archives