Home » ताश पत्ती खेलते पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने लिया संज्ञान
छत्तीसगढ़

ताश पत्ती खेलते पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने लिया संज्ञान

बिलासपुर। बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात वर्दीधारी पुलिस कर्मी जुआ खेलते कैमरे में कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हजारों रुपए के हार जीत का दांव लगा रहे थे। चुनाव ड्यूटी में शामिल मतदान अधिकारी, कर्मचारी और ड्राइवर जुआ खेलते कैमरे में कैद हुए हैं। सभी की कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगी है। बताया जा रहा है कि मतदान केंद्रों में रवानगी से पहले पुलिसकर्मी महफिल सजाए हुए थे।

पुलिस कर्मियों ने रिपोर्टर पर किया पथराव

स्ट्रांग रूम के पास चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे वर्दीधारी कैमरे को देखकर मुंह छिपाते इधर उधर भागते दिखे। इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर पर पथराव कर दिया। फ़िलहाल एसपी ने वीडियो देखने के बाद मामले को संज्ञान में ले लिया है।

Search

Archives