युवक कांग्रेस ने किया अपलोड
कोरबा। चुनाव से पहले कोरबा विधायक एवं मंत्री लखन लाल देवांगन के छोटे भाई कौशल देवांगन एवं उनके गुर्गों ने कोरबा दर्री क्षेत्र में एक सोनी परिवार की दंपती महिला और उसके पति को घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट का वीडियो युवक कांग्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में कुछ लोगों के द्वारा सोनी दंपती से तेज आवाज में वाद विवाद करते साफ देखा जा सकता है।
युवक कांग्रेस के फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो कोरबा जिला में भाजपा के कोरबा विधायक एवं मंत्री लखन लाल देवांगन के छोटे भाई कौशल देवांगन एवं उनके गुर्गों का होना बताया गया है। जिसमें कोरबा दर्री क्षेत्र में एक सोनी परिवार के दंपती महिला और उसके पति को घर में घुसकर मारपीट करने की बात कही गई है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार इस घटना के बाद थाने में शिकायत के लिए पहुंचे थे। पीड़ित परिवार द्वारा दर्री थाना प्रभारी में लिखित शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस ने इस पर क्या कार्यवाही की गई, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इस मामले में दोनों पक्षों से सपंर्क करने की कोशिश की गई। मगर फोन रिसीव नहीं किया गया। फिलहाल से घटना के बाद से सोनी परिवार डरा और सहमा हुआ है।