Home » जंगल में मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त, सौंतेली मां और भाईयों ने मिलकर की थी हत्या
छत्तीसगढ़

जंगल में मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त, सौंतेली मां और भाईयों ने मिलकर की थी हत्या

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत फदहा खार के जंगल में मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा एसपी संतोष सिंह ने सोमवार को किया। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसकी सौंतेली मां और भाईयों ने हत्या कर शव को यहां फेंक दिया था। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जल दिया गया था।

गौरतलब है कि 4 फरवरी की सुबह जंगल में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। विवेचना के दौरान अज्ञात शव के फुलपेंट की जेब में कागज पर नंबर मिला। जिससे सायबर सेल बिलासपुर से काॅल डिटेल प्राप्त किया गया। चूंकि मामला अज्ञात शव की हत्या कर साक्ष्य छिपाने किसी अन्य स्थान से लाकर जंगल में फेंका गया था। अतः मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शव की पहचान एवं आरोपी की पतासाजी हेतु थाना सिरगिट्टी एवं एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम बनाकर चांपा रवाना किया गया। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एवं मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में पता चला कि रवि साहू पिता स्व. मोहनलाल साहू 26 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चांपा जिला जांजगीर चांपा का उसकी सौंतेली मां एवं भाईयों से अक्सर वाद विवाद होता था। 31 जनवरी की सुबह लगभग 8 बजे रवि साहू ने आवेश में अपने घर में आग लगा दिया था। जिससे घर का काफी सामान जल गया। इसी बात को लेकर दोपहर 2.30 बजे उनके बीच पुनः वाद विवाद हुआ। इसके बाद रवि दिखाई नही दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक की सौतेली मां और उसके नाबालिग भाईयों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे रवि साहू से विवाद होने पर लोहे का पाईप से सिर पर लगातार वार कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नाबालिग भाईयों ने साक्ष्य छिपाने के लिए किराये का वाहन अरटिगा सीजी 11 बीजे 7961 में अपने चालक सुनील यादव पिता तिहारू यादव 22 वर्ष निवासी कोसमंदा थाना चांपा की सहायता से मृतक के शव को लोड कर घटना दिनांक की रात्रि फदहाखार के जंगल में शव ले जाकर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे के पाईप व आरटिगा वाहन को जप्त कर लिया गया है।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, उनि अजहरउद्दीन, सउनि धनेश साहू, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, प्रआर देवमुन पुहूप, बलवीर सिंह, आरक्षक सरफराज की अहम भूमिका रही।

Search

Archives