बिलासपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। अनूपपुर जिले के जैतहरी स्टेशन के पास शनिवार देर रात विशाखापटनम -अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से बेकाबू कार टकरा गई। जिससे 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए ट्रेन से टकर गई। बताया जा रहा है कि कार चालक की मौत हो गई है। कार से टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के तीन डिब्बे भी पटरी से उतर गए। असिस्टेंट लोकोपायलट अमरजीत कुमार ने बताया कि कार रेलवे क्रासिंग को तोड़ते हुए टकरा गई। इससे ट्रेन के 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कार चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना देर रात 12 बजे हुई है। कार सवार नरेंद्र वर्मा पिता जयराम वर्मा छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वह हिंदुस्तान पावर कंपनी जैतहरी में असिस्टेंट मैनेजर आपरेशन के पद पर पदस्थ था।