Home » रेलवे ट्रैक पर आराम कर रहे दो युवक आए ट्रेन की चपेट में, एक की मौत, दूसरा गंभीर
छत्तीसगढ़

रेलवे ट्रैक पर आराम कर रहे दो युवक आए ट्रेन की चपेट में, एक की मौत, दूसरा गंभीर

कांकेर। रेलवे ट्रैक पर आराम कर रहे दो युवकों में से एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि दाबकट्टा का रहने वाला हरिचंद्र उइके 30 वर्ष अपने दोस्त रते सिंह कोर्राम 29 वर्ष के साथ अपने बहन के यहां साल्हे गांव आया हुआ था। इसके बाद दोनों शुक्रवार सुबह 4 बजे के आस-पास खेत की तरफ शौच के लिए गए थे। इस दौरान दोनों गांव से लगे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और वहीं आराम करते हुए बातें कर रहे थे। इसी दौरान अंतागढ़ की तरफ से रायपुर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन अंतागढ़-रायपुर डेमो 08816 स्पेशल आ गई और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही रते सिंह कोर्राम की मौत हो गई। जबकि हरिचंद्र बुरी तरह घायल हो गया। पौ फटते ही अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे बालोद रेफर किया गया है।

भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि घायल युवक ने इस बात की जानकारी दी कि दोनों आराम करने पटरी पर लेटे थे, उन्हें नहीं पता था कि इतनी सुबह यहां ट्रेन आती है। इसलिए वे बिना किसी भय के ट्रैक पर लेट गए, इसी दौरान ट्रेन आ गई और हादसा हो गया।

Search

Archives