Home » ट्रेक्टर ट्राॅली पलटने से दो की मौत, 20 घायल, शादी समारोह से वापस लौट रहे थे
छत्तीसगढ़

ट्रेक्टर ट्राॅली पलटने से दो की मौत, 20 घायल, शादी समारोह से वापस लौट रहे थे

बलौदाबाजार.  शादी में शामिल होकर लौट रहे मेहमानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनका कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. यह घटना बीती रात कसडोल थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम तुरतुरिया ठाकुरदिया के बीच शादी से लौट रहे मेहमानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें दबकर दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को निजी वाहनों एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.
ज्ञात हो कि अभी गांव में शादी का मौसम शुरू हो गया है, ग्रामीण लोग अक्सर ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर आते जाते हैं। जिससे यह हादसा हो जाता है

 

Search

Archives