Home » आईईडी विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल
छत्तीसगढ़

आईईडी विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल

बस्तर में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान प्रेशर आईईडी विस्फोट (IED blast) में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों थानसिंह और अमित पांडे को तत्काल रेस्क्यू कर बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। दोनों के पैरों में गंभीर चोटें हैं, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

घटना तेलंगाना-बीजापुर सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में हुई, जहां पिछले 14 दिनों से एसटीएफ, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की संयुक्त टीम माओवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत बस्तर में अब तक का सबसे व्यापक और आक्रामक ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, कौशल विकास, और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे सरेंडर की प्रक्रिया को बल मिल रहा है।

Search

Archives