कोंडागांव। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। चोरी करने से पहले ये चोर रेकी करते थे इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
दरअसल, 17 जुलाई को शीतलापारा निवासी सन्मुख राव के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आलमारी से सोने के आभूषण व नगदी रकम को चोरों ने पार कर दिया था। इसकी शिकायत सन्मुख राव ने पुलिस से की थी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पता-तलाश कर रही थी।
कोंडागांव शहर के लगभग 150 सीसीटीव्ही कैमरा को पुलिस टीम के द्वारा खंगाला गया तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य पर कार्य किया गया। इस पर दो व्यक्ति संदेहास्पद रूप से घटना दिनांक को सन्मुख राव के मकान के आसपास बाइक से घूमते पाये गये, जिनके बारे में पतासाजी करने पर संदेहियों का नाम नयन अली एवं मासूम शेख होना पाया गया।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दोनो संदेही चोरी करने बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव आते हैं।
संदेहियों को हिरासत में लेने के लिए टीम का गठन किया गया और बोरीगुम्मा उड़ीसा भेजा गया। पुलिस टीम ने संदेहियों का पता कर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ के लिए कोंडागांव लाया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे फेरी का काम करते हैं और अक्सर मोटरसायकल में बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव चोरी करने के लिए जाते हैं। मौका देखकर सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर मोटरसायकल से वापस उड़ीसा चले आते हैं।
पूछताछ पर आरोपी नयन अली एवं मासूम शेख के द्वारा 25 मई को हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोंडागांव एवं दिनांक 17 जुलाई को शीतलापारा कोंडागांव में चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने इनके पास से सोने के आभूषण, सोने का हार, कान के टाॅप्स, चैन सहित कीमती करीब 6 लाख 53 हजार 500 व नगदी 24 हजार रूपए जब्त किए हैं। अपराध में प्रयुक्त एवं चोरी के रूपयों से खरीदे गये 2 मोटरसायकल कीमती करीब 2 लाख रूपये को भी पुलिस ने बरामद किया है। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।