Home » एक ही परिवार की दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
छत्तीसगढ़

एक ही परिवार की दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को डेम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थीं। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के पिपरछेड़ी गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव में बालिका ओमलता यादव अपनी बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई थी, वहीं आज सुबह बच्ची अपनी बुआ की बेटी के साथ डेम नहाने गई थी। इस दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृत बालिकाओं की पहचान ओमलता यादव और दीपाली यादव के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Search

Archives