Home » अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, गांव में पसरा मातम
छत्तीसगढ़

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, गांव में पसरा मातम

धमतरी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भखारा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के दो युवक बाइक से अपने निजी कार्य के लिए कहीं गए हुए थे। कार्य निपटाने के बाद दोनों युवक घर लौट रहे थे। इस दौरान धमतरी-रायपुर मार्ग में डोमा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।

Search

Archives