Home » बाजारों से मोबाईल की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 16 नग मोबाइल बरामद
छत्तीसगढ़

बाजारों से मोबाईल की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 16 नग मोबाइल बरामद

कोरबा। बाजारों में घूम घूमकर मोबाईल की चोरी करने वाले दो आरोपी को सायबर सेल कोरबा व सीएसईबी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 16 नग मोबाईल भी बरामद किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तुलसीनगर कोरबा स्थित सामुदायिक भवन के पास झारखंड राज्य के दो युवक पुराना मोबाईल रखे हुए हैं। दोनों बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस की एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। तुलसीनगर सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर मनोरंजन कुमार मंडल पिता श्रीराम मंडल 24 वर्ष निवासी महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखंड एवं लोबिन कुमार महतो पिता लक्ष्मीप्रसाद महतो 28 वर्ष बाबुपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया गया है। कड़ी पूछताछ करने पर बुधवारी बाजार से मोबाईल की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से नीले रंग का बैग मिला है। बेग में 2 नग मोबाईल फोन के अलावा 14 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives