बिलासपुर। रेलवे में नौकरी के नाम पर 21 लाख 87 हजार 500 रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। अपने आपको रेलवे का कर्मचारी बताकर युवक को दो महिलाओं ने ठगी का शिकार बनाया। इसकी लिखित शिकायत मंगला निवासी दीपक कुमार ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया कि उनके परिचित के अनुपम सिंह का घर आना जाना लगा रहता था। वर्ष 2020 में बताया गया कि विद्या भूषण प्रसाद रेलवे में नौकरी करता है और कई लोगों को रेलवे में लगा दिया है। विद्या भूषण प्रसाद अपना आई कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस दिखाया है। मंगला महर्षि रोड में बातचीत हुई। दोनों के बीच गहरा विश्वास हो गया। जिसके बाद रेलवे के कामर्शियल विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर झारखंड निवासी विद्या भूषण प्रसाद और अनुपम सिंह ने युवक को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग किश्तों में 21 लाख 87 हजार 500 रूपए ले लिए। विद्या भूषण प्रसाद के खाते में प्रार्थी ने रकम जमा कराया था। इसके बाद अलग-अलग वजह बताकर प्रार्थी की नौकरी को टालने लगे। कई साल तक उनके पीछे घूमने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं मिले। युवक ने नार्थ वेस्ट बंगाल के थाना बागड़ा में मामले की शिकायत दर्ज कराई। तत्पश्चात सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।