Home » कैब ड्राईवर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, इसलिए दिया था घटना को अंजाम
छत्तीसगढ़ रायपुर

कैब ड्राईवर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, इसलिए दिया था घटना को अंजाम

रायपुर। कैब ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इस हत्याकांड को अभनपुर में 12 दिन पहले अंजाम दिया था। इसके बाद से आरोपी फरार थे।
पुलिस के अनुसार अभनपुर में कार ड्राइवर की हत्या दो युवकों ने मिलकर की थी। घटना को अंजाम देने के बाद लाश को घर के आंगन में गाड़ दिया गया था वहीं मृतक के मोबाइल को गांव से दूर दूसरी लोकेशन पर जाकर फेंक दिया था। पूरे मामले में पतासाजी के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर पुरानी बस्ती थाना इलाके में सुनील वर्मा 47 वर्ष रहता था, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर था। इसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे 31 वर्ष व तपन बांधे 28 वर्ष बुक किया करते थे। 14 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही हुआ। बुकिंग मिलने पर गाड़ी लेकर सुनील दोनों के पास गए। दोनों युवकों को पैसे की जरूरत थी और अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए दोनों ने खौफनाक प्लान तैयार कर लिया। सुनील को मारकर कार लूट लेने की योजना बना डाली और दोनों ने किया भी यही। 14 अप्रैल की रात जब सुनील वर्मा कार लेकर दोनों युवकों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सुनील को खोला गांव में रात के 12 बजे नहर के पास ले गए। पहले इधर-उधर की बात करने लगे फिर कुछ समय बाद दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया।

0 परिजन करते रहे इंतजार
एक तरफ सुनील की हत्या हो गई, दूसरी ओर परिजन रात भर उसका इंतजार करते रहे। दूसरे दिन भी नहीं लौटा तो परिजनों ने उन्हें फोन लगाया। इस दौरान फोन कनेक्ट नहीं हो रहा था। परेशान होकर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच में पुलिस टीम को पता चला कि सुनील राकेश और तपन के साथ था। पुलिस ने जब राकेश से पूछताछ की तो इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होना बताया। इसके बाद पुलिस ने दो बार और पूछताछ की तो बयान बदल दिया। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए कड़ाई से पूछताछ की तो गुनाह कबूल कर लिया।

0 घर के आंगन से बरामद हुआ शव
बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने गाड़ी का नंबर बदल दिया था। गाड़ी को गांव के पास ही छिपा दिया था, कार को बेचकर पैसों का बंटवारा करने की योजना थी। पुलिस से बचने सुनील का फोन भी गांव से दूर दूसरी लोकेशन में फेंक दिया था। हत्या के बाद राकेश ने अपने ही घर के आंगन में शव को गाड़ दिया था। बुधवार को जब हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खुदाई करवाकर लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Search

Archives