रतनपुर। ट्रक चालक ने लघुशंका के लिए वाहन को रोका और पैदल चलने लगा। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन उसे रौंदकर फरार हो गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर गुरूवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच हाइवे पर अधियारी पारा स्थित छोटू ढाबा के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एए 1313 का चालक अजित कुमार खुसरो पिता गोरेलाल खुसरो 27 वर्ष निवासी ग्राम उड़ान थाना पाली में सड़ किनारे गा़ड़ी खड़ी कर नीचे उतरकर लघुशंका के लिए जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ढाबा में मौजूद लोगों ने हाइवे पेट्रोलिंग को दी। पुलिस ने रतनपुर हास्पिटल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।