Home » रेलवे क्रॉसिंग पर ओएचई लाइन के संपर्क में आया ट्रक, लगी भीषण आग, ट्रेनों के पहिए थमे
छत्तीसगढ़

रेलवे क्रॉसिंग पर ओएचई लाइन के संपर्क में आया ट्रक, लगी भीषण आग, ट्रेनों के पहिए थमे

सक्ती।  जिले के बाराद्वार के पास सकरेली रेलवे क्रॉसिंग पर ओएचई लाइन के संपर्क में आने से एक ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना शुक्रवार की देर रात को घटी। ट्रक काफी देर तक ट्रैक पर जलता रहा, जिसके कारण हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बंद रहा। 

नेशनल हाईवे 49 पर भी करीब 8 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर दोपहर एक बजे से आजाद हिंद एक्सप्रेस खड़ी हो गई। यात्री परेशान होते रहे। घटना के बाद रेलवे की आपातकालीन राहत वाहन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को खाली कराया गया। इसके चलते इस रूट की कई ट्रेनों को आउटर या स्टेशनों पर रोका गया। यात्री कल रात से ही ट्रेनों में फंसे रहे। हालांकि, ट्रैक साफ होने के बाद अब ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं, हाईवे पर यातायात फिर से शुरू हो गया है। रेलवे की आपातकालीन राहत गाड़ी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को खाली करवाया। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि ट्रक में तार भरा हुआ था, ट्रक ओवरलोड थी. जिससे गाड़ी ओएचई तार के संपर्क में आ गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

 

Search

Archives