जगदलपुर। ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने की खबर है। आईपीएस पुष्कर को जगदलपुर में इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए चौपर के माध्यम से राजधानी रिफर किया गया है। ज्ञात हो कि 36 साल के उदित पुष्कर 2021 बैच के आईपीएस अफसर हैं।ं फिलहाल जगदलपुर में सिटी एसपी के पद पर पदस्थ हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर स्थित जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा। बेचैनी के बाद तबियत बिगड़ते ही अपने सरकारी क्वार्टर लौट गए। जहां तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इसकी जानकारी आला अधिकारियों दी गई। आईपीएस उदित पुष्कर को जगदलपुर के डिमरापाल जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया। यहां से चॉपर के माध्यम से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में जिस तरह सिस्टम दिख रहे हैं, उससे फर्स्ट हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सभी टैस्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रिफर के दौरान हालत स्थिर बनी हुई थी।