रामानुगंज। बलरामपुर में बुधवार को लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस लूट से जहां आम जनों में रोष है वहीं सराफा एसोसिएशन ने भी घटना की घोर निंदा की है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी व महासचिव प्रकाश गोलछा ने गृहमंत्री विजय शर्मा व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से तुरंत संपर्क कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा ने कहा कि बढ़ते हुए चोरी व डकैती की घटना को रोकने सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना अनिवार्य हो गया है ताकि इस तरह की घटना में विराम लग सके। लोग अपनेआप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन हो या रात बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने गृहमंत्री से ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
बता दें बुधवार को कट्टा दिखाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 करोड़ रूपए का ज्वेलरी राजेश ज्वेलर्स की दुकान से लूटकर फरार हो गए। पुलिस घटना के बाद से आरोपियों की पता तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।