Home » बाघ ने किया 3 युवकों पर हमला, एक की मौत, 2 जख्मी
छत्तीसगढ़

बाघ ने किया 3 युवकों पर हमला, एक की मौत, 2 जख्मी

सूरजपुर। लकड़ी बिनने जंगल की ओर गए तीन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दोयुवक बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटकर उसे घायल कर दिया है। घायल बाघ अभी भी ग्रामीणों के बीच फंसा हुआ है। पूरे गांव के लोग बाघ की निगरानी कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कालामांजन के तीन युवक समयलाल पिता रूप साय (32 वर्ष), कैलाश सिंह पिता बाल साय (35 वर्ष), राय सिंह पिता रुज बिहारी (30 वर्ष) सोमवार की सुबह लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गए हुए थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हमले से समयलाल की मौत हो गई। उसके दो साथी बुरी तरह जख्मी हो गए है। घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना कुदरगढ़ के नजदीक सुबह करीब 6 बजे हुई है। घटना के बाद से कुदरगढ़ में भी दहशत का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, क्षेत्र में तेंदुए के आहट की खबरें है, वैसे में यह साफ नहीं है कि हमला बाघ ने किया या तेंदुए ने, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। वह भी खास कर चैत्र नवरात्र के कुदरगढ़ मेले में, जहां लोगों का भारी जमावड़ा है। यह प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। चूंकि कुदरगढ़ महोत्सव भी शुरू हो चुका है।

Search

Archives