सुकमा। लोकसभा चुनाव से पहले किस्टाराम इलाके में सक्रिय तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है, जिसमें एक लाख का इनामी शामिल है। सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई और शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के समक्ष तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है, जिसमे एक लाख का इनामी शामिल है।
पुलिस की माने तो छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ”पूना नर्कोम अभियान” नई सुबह, नई शुरूआत तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों माड़वी जगरू उर्फ जगदीश, मुरिया निवासी मेटागुड़ा, माड़वी देवा पिता हुंगा, कट्टम गंगा पिता स्व. देवा सुकमा के द्वारा 04 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं सउनि निर्मोद सोना के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।