Home » शराब लेने लाइन में लगे युवक से मोबाइल की चोरी, तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

शराब लेने लाइन में लगे युवक से मोबाइल की चोरी, तीन गिरफ्तार

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने मोबाइल चोरी व लूट के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी गई मोबाइल को जप्त कर लिया है।

दरअसल पीड़ित अर्पित कुमार राय ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 सितंबर को रात्रि करीब 8.30 बजे शराब लेने के लिए रेल्वे स्टेशन के सामने अंग्रेजी शराब दुकान गया हुआ था। यहां शराब लेने के लिए वह लाईन में लगा था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसके जेब में रखे मोबाईल फोन को निकालकर धक्का देते हुए भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 356, 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूछताछ करने पर टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी बॉबी शर्मा, सद्दाम अली एवं सोनू सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गई मोबाईल फोन कीमती लगभग 35 हजार रूपए जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाॅबी शर्मा 36 साल निवासी झण्डा चैक पंडरी थाना पंडरी, सद्दाम अली 32 वर्ष निवासी राजातालाब शिव मंदिर के पास थाना सिविल लाइन, सोनू सागर 40 वर्ष निवासी जगन्नाथ नगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Search

Archives