बिलासपुर। हाईकोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कैलाश बहादुर एवं उसके भाई को शासकीय सेवा में नौकरी लगाने के लिए आरोपी आनंद गौतम, चंद्रकांत पांडेय एवं खेलन साहू ने चार लाख पचास हजार रूपए में सौदा तय किया था। तीस हजार दो किस्तों में नगद एवं फोन पे के माध्यम से एक लाख चार हजार कुल एक लाख चौसठ हजार रूपए प्राप्त कर प्रार्थी को फर्जी नियुक्ति पत्र 3 जून 24 को दिया गया। उक्त नियुक्ति पत्र को लेकर प्रार्थी जब हाईकोर्ट बिलासपुर पहुंचा तो फर्जी निकला। तब जाकर प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ। प्रार्थी ने सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस ने शिवराजपुर यूपी निवासी आनंद गौतम, मुंगेली निवासी चंद्रकांत पांडेय और जोरापारा निवासी खेलन प्रसाद साहू को अलग-अलग जगहों में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।