Home » सूने मकान की दीवार तोड़कर 26 लाख नकदी ले उड़े चोर
छत्तीसगढ़

सूने मकान की दीवार तोड़कर 26 लाख नकदी ले उड़े चोर

कवर्धा। सूने मकान की दीवार को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 26 लाख नगदी की चोरी कर ली है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कवर्धा के घोटिया मार्ग पर स्थित एक सूने मकान की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर में रखे 26 लाख रूपए नगदी को लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार कवर्धा में ही अपने रिस्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था । इसी दौरान चोरों ने मकान के पीछे से दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गए। यहां रखे लगभग 26 लाख रुपये ले भागे। परिवार जब कार्यक्रम से वापस आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घर के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी जमीन बेची थी और नगदी को घर में ही रखे हुए थे। घटना की सूचना पर कवर्धा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives