Home » न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी : युवक की हत्या, लगातार हिंसा से जिले में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी : युवक की हत्या, लगातार हिंसा से जिले में मचा हड़कंप

बिलासपुर। जिले में चाकूबाजी और हत्या की घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। पुराना बस स्टैंड में हुई हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। अब एक बार फिर तिफरा इलाके में बछेरापारा निवासी आकाश सूर्या पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। 10 दिन के अंदर दूसरी हत्या की घटना हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आकाश सूर्या सुबह करीब 9 बजे अपने काम के लिए घर से निकला था। बछेरापारा चौक के पास उसकी मुलाकात शुभम साहू से हुई। जो उसी इलाके का निवासी है। दोनों में किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई। स्थिति उस वक्त गंभीर हो गई जब शुभम साहू ने अचानक चाकू से आकाश पर हमला कर दिया। हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे सिम्स ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives